कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है अभी गया नहीं है कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन- एसपी सिटी
नौका विहार विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर- एसपी सिटी
गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि नव वर्ष को देखते हुए पिकनिक प्वाइंट नौका विहार विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर सहित कौड़ीअहवा मोड़ देवरिया बाईपास नौसड चौराहा स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा विंध्यवासिनी पार्क जैसे स्थानो पर शेरनी दस्ता व एंटी रोमियो दस्ता के साथ साथ अतिरिक्त फोर्स रहेगी मौजूद ताकि नव वर्ष मनाने के दौरान किसी प्रकार का कोई खलल डालकर नव वर्ष के उत्सव में शराबी व असामाजिक तत्व व्यवधान न कर सके उत्पन्न चौराहों पर लगाए गए सीसी कैमरों से भी रखी जाएगी विशेष निगरानी एसपी सिटी ने बताया कि 2020 महामारी का वर्ष रहा 2021 नव वर्ष की तैयारियों में नवयुवक वर्ग के लोग उत्साहित दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी लोगों को नहीं मालूम कि महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है लोगों को लॉकडाउन में कई महीनों घर में गुजारने पड़े। अभी भी कोरोना के संक्रमण का खतरा गया नहीं है लेकिन लोग सावधानी के साथ जश्न के लिए तैयार है। 2021 का स्वागत लोग इस उम्मीद से कर रहे हैं कि नव वर्ष में उनके लिए कोरोना महामारी से निजात मिलेगा। लोग शारीरिक दूरी और मास्क जैसे नियमों के साथ ही जश्न जरूर मनाएंगे। खासकर युवाओं में इसको लेकर अधिक जोश है। इस बार उनको रोकना मुश्किल होगा। क्यो की स्कूल और कॉलेज बंद रहे है कहीं घूमने पर रोक थी। बस और ट्रेन पर भी ब्रेक लगा था। अब एक बार फिर से बाहर निकल कर उत्सव मनाने का मौका मिला है। न्यू इयर में पार्क में पाबंदी के साथ जाने की अनुमति दी गई है। पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर सोनम कुमार ने बताया कि नौका विहार विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ निगरानी की जाएगी रोडो पर ज्यादा भीड़ भाड़ इकट्ठा ना हो सके इसलिए शेरनी दस्ता एंटी रोमियो दस्ता को अतिरिक्त फोर्स के साथ कौड़िअहवा मोड देवरिया बाईपास नौसड चौराहा पर संवेदनशील रहने को कहा गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो लोग यहां पर पिकनिक मनाने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचेंगे। युवाओं में इस बार बाहर निकल कर नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए खासा उत्साहित हैं। युवाओं की विनोद वन बुढ़िया माई मंदिर गोरखनाथ मंदिर नौका विहार पर नव वर्ष में जुटने की परंपरा बन चुकी है। इस वर्ष भी अब जब रोक हट गए हैं तो मंदिरों व पिकनिक प्वाइंट पर एक बार फिर पहले की तरह भीड़ जुटेगी।
कोरोना महामारी के नियम अभी लागू हैं। सार्वजनिक स्थलों में कोरोना प्रोटोकोल के नियम लागू हैं। लोगों को सावधानी रखनी होगी। किसी तरह की लापरवाही खतरनाक हो सकती है। कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है अभी गया नहीं है। इसलिए पिकनिक स्पॉट हो या फिर पूजा स्थल सभी जगह लोग शारीरिक दूरी, मास्क लगाने और हैंडवॉस करने जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है। जश्न में किसी तरह का विघ्न ना हो इसके लिए सावधान रहना होगा। जहां हमारी पुलिस मुस्तैदी के साथ मुस्तैद रहेगी।