ब्यूरो कार्यालय कुशीनगर-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि पंचायत निर्वाचक नामावली का दिनांक 27-12-2020 को अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है,। दिनांक 28-12-2020 से दिनांक 03-01-2021 तक निरीक्षण एवं दावे/आपत्ति प्रस्तुत किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जन सामान्य से अपील किया है कि कृपया ग्रामपंचायत में निर्धारित मतदान केंद्र पर तैनात बी0एल0ओ0 को अपना दावा/आपत्ति उपलब्ध कराएं, जिससे दिनांक 04-01-2021 से 11-01-2021 तक निस्तारण के उपरांत दिनांक 12-01-2021 से 21-01-2021 के अंतर्गत ऑनलाइन फीडिंग एवं प्रिंट प्राप्त कर दिनांक 22-01-2021 को जन सामान्य के लिये अंतिम रूप से प्रकाशन किया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर भी किया जा सकेगा। परन्तु दावे/आपत्ति सम्बन्धित बी0एल0ओ0 को ही उपलब्ध कराए।