बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहशत है। बाघ ने एक नीलगाय के बच्चे का शिकार किया.


खड्डा क्षेत्र :- बाघ की चहलकदमी से लोगों में दहशत है। बाघ ने एक नीलगाय के बच्चे को शिकार अपना बनाया है। भैंसहाँ कोटवा टोला पकड़ी बृजलाल के आसपास के खेतों में बाघ ने नीलगाय के बच्चे का शिकार करने को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। इससे ग्रामीण खेतों में जाने से डरने लगे हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। योगेन्द्र चंद्र जायसवाल डीएफओ, रेंजर बी के सिंह मौके पर पहुंचे और बताया कि वन विभाग की टीमों द्वारा बाघ की तलाश में लगातार कांबिग की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इस दौरान योगेन्द्र चंद्र जायसवाल डीएफओ, रेंजर बी के सिंह, नागेश्वर, लक्ष्मण प्रसाद वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही.

4 COMMENTS

  1. I simply could not depart your site prior to suggesting that I extremely loved the usual info a person provide in your guests? Is going to be back continuously in order to investigate cross-check new posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here