जनपद कुशीनगर के क्षेत्र खड्डा विधानसभा के पकड़ियार बाजार के रहने वाले विजय प्रताप कुशवाहा आगामी होने वाले चुनाव को लेकर अपने आवास पर ही एक बैठक बुलाई
और सभी लोगो की मन की बात को जानने की इच्छा प्रकट की, आगामी विधानसभा के चुनाव में कई प्रत्यासी के बीच विजय प्रताप कुशवाहा(विजय प्रताप कुशवाहा) पूर्व खड्डा विधानसभा प्रत्यासी भी शामिल है , इस मौके विजय कुशवाहा राजपुर ,और रामसिंह , परमेश्वर कुशवाहा,सिंघासन कुशवाहा,डॉ गया कुशवाहा, मोतीलाल कुशवाहा, जिला पंचायत प्रत्याशी अनिल कुशवाहा, रामायणी कुशवाहा,मनीष कुशवाहा, आनन्द कुशवाहा ,राजेश कुशवाहा , संतोष कुशवाहा, अजय कुशवाहा अंकित कुशवाहा और डॉ नन्द लाल कुशवाहा एडवोकेट नंद जी, जिला पंचायत प्रत्याशी संदीप कुशवाहा
आदि लोग अनेको जगह के प्रधान और हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे सभी जन का एक ही मत था कि जहाँ भी आप रहेंगे वही हम साथ रहेंगे, खड्डा क्षेत्र को ऐसा विधायक चाहिए जो खड्डा के विकास के लिए एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करे और विकास करे जो पढ़ा लिखा हो सबकी बातो को ध्यान से समझे और उस समस्या का निस्तारण करे।
विजय प्रताप कुशवाहा(एडवोकेट) ने बताया कि आपलोगो का साथ रहा तो जल्द ही एक नया विधायक के रूप में आएंगे, जो ऊर्जावान विधायक के रूप में खड्डा को विकास के मार्ग पर नई किर्तिमान स्थापित कराएंगे। लोगो ने जमकर उनकी बातों की प्रशंसा की और जोर शोर से साथ देने का वादा किया कि इस बार एक खड्डा को एक विवेकशील पढ़े लिखे प्रत्यासी के रूप में अपने नेता को चुना जाय जो खड्डा क्षेत्र के लिए सम्पूर्ण विकास करे और जन सेवा करे।