अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
जिला युवा कल्याण अधिकारी रामजीत ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग कुशीनगर के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12-01-2021 से 13 01-2021 तक जिला स्टेडियम रविन्दरनगर धूस कुशीनगर में आयोजन किया जाना है, जिसमे विकास खण्डों में सम्पन्न कराए गए प्रतियोगीता में विजयी प्रतिभागी सहभाग करेंगे।
युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आधारकार्ड की फोटो प्रति साथ मे लाना अनिवार्य है। दिनांक 12-01-2021 को प्रातः 10.00 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, विद्या एवं दिनांक 13 01-2021 को वालीवाल, भारत्तोलन,विद्या में होना है।जिसका उदघाटन मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष कुशीनगर द्वारा किया जाएगा।