अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
प्रत्येक वर्ष की भांति 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने सम्बन्धी आवश्यक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की गणतन्त्र दिवस के अवसर पर प्रातः सभी मंदिरों,मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्च में सद्भावना प्रार्थना आयोजित किये जायेंगे, तथा प्रभातफेरी, सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किये जायेंगे। 8.30 सभी सरकारी /गैर सरकारी कार्यालयों में बजे ध्वजारोहण किया जाएगा,तथा पुलिस लाइन में परेड का आयोजन 9.30 बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तत्पश्चात ध्वजारोहण बिचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने बताया कि कोविड-19 मद्देनजर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/उनके आश्रितों को उनके घर पर ही सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ सफाई व माल्यार्पण भी किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि शासन द्वारा समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है तो सभी को अवगत करा दिया जाएगा
अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों की निर्देशित किया कि उक्त सभी कार्यक्रमो में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव, खडडा अरविंद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ल, युवा कल्याण अधिकारी सहित तहसीलदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।