संवाददाता संजय कुशवाहा
कप्तानंगज,क़ुशीनगर। सोमवार के शाम लगभग साढ़े सात बजे बोदरवार से सुधियानी के पास छुछिया ट्रैक्टर ट्राली में एक बाइक सवार पीछे से घुस कर गम्भीर रूप घायल हो गया।सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस उसे तत्काल अस्पताल भेजवा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाठ निवासी शैलेन्द्र पुत्र रामहरख अपने बाइक से बोदरवार के तरफ से कप्तानंगज की ओर जा रहा था।अभी वह सुधियानी ढाला के पास पहुँचा था।कि आगे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ा।और गम्भीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा।उसके आधार कार्ड से उसकी पहचान शैलेन्द्र पुत्र रामहरख ग्राम रामपुर भाठ, लक्ष्मीगंज,कुशीनगर के रूप में हुई है।सूचना पर मुकामी पुलिस् ने पहूँच कर घायल को एम्बुलेंस में लाद कर नजदीकी चिकित्सालय भेजवा कर उसके परिजनों सूचना दे दिया।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर के रेफर कर देने पर परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए।उसकी चिंता जनक स्थिति बनी हुई थी।