कुशीनगर, विकास खण्ड तमकुही के शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची जारी करने एवं पदोन्नति करने की मांग को लेकर ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही को सौंपा । मंगलवार को बीआरसी पहुंचकर शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन बीईओ तमकुही अजय कुमार तिवारी को सौंपकर जिले के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने एवं पदोन्नति करने की मांग की। शिक्षकों को कहना है कि परीषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कई वर्षो से नहीं की जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक /जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं। अधिकांश विद्यालय सहायक शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं।खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने कहा कि शिक्षकों के इस समस्या को प्राथमिकता से उच्चाधिकारियों को अवगत कराई जाएगी ।इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री देवेन्द्र ओझा,जूनियर संघ अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ तमकुही के मंत्री अंजनी सिंह,अटेवा अध्यक्ष अजय सिंह,मिडिया प्रभारी राजू सिंह,पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र कुशवाहा,मिडिया प्रभारी अजय शर्मा,पूर्व एबीआरसी रामजीलाल कुशवाहा,शशिकांत पांडेय,वसी अहमद आदि मौजूद रहे।