गोरखपुर। नवागत पुलिस अधीक्षक रेलवे डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह 1992 बैच के पी पी एस अधिकारी 2020 में आईपीएस कैडर पर पदोन्नति पाने के बाद पहली नियुक्ति पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के पद पर कल पदभार ग्रहण करने के बाद आज रेलवे लाइन पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया पुलिस अधीक्षक रेलवे ने क्वार्टर गार्ड शस्त्रागार आदेश कक्ष व भोजनालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया रखे गए शस्त्रों की साफ-सफाई बेहतर तरीके से आर्मोर द्वारा कराया जाए भोजनालय में क्वालिटी युक्त भोजन जवानों को दिया जाए जिससे स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन हमारे जवान करेंगे तभी हरफनमौला की तरह अपनी ड्यूटीया बेहतर व ईमानदारी से ट्रेनों व स्टेशनों कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक रेलवे ने अपने अधीनस्थ सभी थानेदारों व क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक करते हुए आए हुए सभी थानेदारों से परिचय प्राप्त कर उनके थानो की भौगोलिक स्थिति से अवगत होते हुए स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ट्रेन में चलने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा मुहैया कराना रेल पुलिस की पहली प्राथमिकता है ट्रेनों में अपराध व जहरखुरानी रोकना सभी थानेदार की जिम्मेदारी है जिससे ट्रेनों में यात्रा निर्भीक रूप से यात्रीगण कर सके ट्रेनों में चलने वाले स्कॉट ड्यूटी के दौरान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने-अपने ड्यूटीओं को सुचारू रूप से करें जिससे गोरखपुर रेल पुलिस की छवि बेहतर तरीके से मिसाल कायम करते हुए यात्रीगण याद कर सकें। पुलिस अधीक्षक रेल डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहां की जिले के एसएसपी के साथ बेहतर समन्वय बनाकर अपराध पर लगाम लगाते हुए गोरखपुर रेल परिमंडल को अपराध व जहरखुरानी व शराब मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा क्योंकि अन्य प्रदेशों से होकर गोरखपुर के रास्ते बिहार के तरफ शराब की तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए गोरखपुर रेल पुलिस कटिबद्ध है जिसको हमारे थानेदार अपने-अपने थानों के अंतर्गत आने जाने वाली सभी ट्रेनों की व स्टेशनों पर विशेष तौर से निगरानी रखते हुए शराब तस्करी पर लगाम लगाने का कार्य करेंगे पूर्व में सूचीबद्ध शराब तस्कर व जहरखुरानी तथा अपराध में लिप्त रहने वालों पर विशेष तौर से निगरानी रखी जाए जिससे ट्रेनों में व ट्रेनों द्वारा सभी असंवैधानिक गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके सिपाही, हवलदार पूरी तरह चौकस रहें। इसके लिए ट्रेन के अंदर व बाहर विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा स्कोर्ट में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी बैठक में क्षेत्राधिकारी जीआरपी रचना मिश्रा सहित गोरखपुर रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारी रहे मौजूद ।

6 COMMENTS

  1. Hello there! Would you mind if I share your blog with my myspace
    group? There’s a lot of people that I think would really enjoy your content.
    Please let me know. Thanks

  2. I’m truly enjoying the design and layout of your site.

    It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for
    me to come here and visit more often. Did you hire out a developer to create your theme?
    Great work!

  3. Thanks for sharing your ideas. I’d personally also like to mention that video games have been actually evolving. Today’s technology and revolutions have made it easier to create genuine and interactive games. These kind of entertainment games were not that sensible when the actual concept was being tried. Just like other areas of know-how, video games as well have had to advance by way of many years. This is testimony towards the fast growth of video games.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here