खड्डा/कुशीनगर: मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति की बैठक पथलेश्वरनाथ मंदिर पर सिद्ध पीठ बगहीधाम के महन्थ बिशम्भरदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नारायणी तट पनियहवा पर मौनी अमावस्या को विगत चार वर्षों से आयोजित होने वाले सामाजिक कुंभ व एक लाख परिवारों में जल वितरण पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मां नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के संयोजक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार सामाजिक कुंभ के कार्यक्रम सांकेतिक रूप से संपन्न होंगे। जिसमें गंगा आरती, मां नारायणी लोक सम्मान,नारायणी के महत्व पर चर्चा, साधु संतों के प्रस्ताव, गंगा पूजन आदि कार्यक्रम संपन्न होंगे। कार्यक्रम कई वक्ताओं का वर्चुअल मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा साथ ही इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी व्यवस्थाओं का भी उपयोग किया जाएगा। 29 नवंबर से शुरू हुए एक लाख परिवारों में पवित्र नारायणी जल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक चौतीस हजार लोगों तक जल पहुंचाने का कार्य संपन्न हुआ है आठ फरवरी तक इसको एक लाख परिवारों तक पहुंचने का पूरा हो जाएगा।
संरक्षक रामनयनदास ने कहा कि नारायणी के महत्व को जन-जन तक पहुचाने के लिए सामाजिक कुम्भ का आयोजन होता है जिससे समाज मे एक अच्छा संदेश जाता है। सामाजिक कुम्भ के कार्यकताओं द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धर्म रक्षा समर्पण निधि के लिये लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।
इसके पश्चात मां नारायणी सामाजिक कुंभ के कार्यकर्ताओं द्वारा दिव्य सहभोज का आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर रोशनलाल भारती, ब्रह्मदेव तिवारी, बलरामदास,केदार गिरी,नागेन्द्र दुबे, जितेन्द्र निषाद, मधोक गुप्ता,प्रदीप मिश्र,कर्मबीर साहनी,प्रभाकर पांडेय, फुला देवी,अवधेश मुखिया, सुरेन्द्र साहनी,विकास सिंह,नरेंद्र चौरसिया, भूपेंद्र पांडेय,रमाशंकर भारती, धीरज तिवारी,दिनेश जायसवाल,पिंटु मिश्र,यशपाल कुशवाहा,श्रीकांत चौहान, विजय गुप्ता,अजय साहनी,अशोक निषाद,राकेश निषाद,पुण्डरीक मिश्रा, सचिन श्रीवास्तव, अनुराग प्रताप सिंह,अजय मिश्र,अंकित मिश्रा, योगेन्द्र सिंह,सुनील यादव,जयप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।