चौरीचौरा।नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए इक्यावन हजार (51000) का चेक बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को सौंपा।नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग देकर मन बहुत ही हर्षित हो रहा है।चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता के पिता जी रामानंद गुप्ता नन्दू भी आरएसएस से जुड़े है जब 1992 में आरएसएस कार्यकर्ताओ को अयोध्या जाने से रोका जा रहा था कार्यकर्ताओ को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा था तब रामानंद गुप्ता साईकिल से अयोध्या पहुंच कर अपना झंडा बुलंद किये थे।इनके साथ गोपाल शिशु मंदिर के अध्यापक गोरखनाथ व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धनन्जय सिंह कौशिक भी साथ थे।