आज दिनांक 18-01-2021 को ग्रामसभा डुमरी खास के साधन साकारी समिति निकाय की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई थी जिसमें ADO कापरेटिव व सचिन CPN पाण्डेय के मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष मनीष यादव, उपाध्यक्ष पारस नाथ मल्ल, सदस्य केदारनाथ पाण्डेय,पहलाद यादव, जमुना सिंह, राममिलन यादव (प्रतिनिधि),प्रमोद यादव,(सहयोगी),नंदलाल पासवान (चौकीदार) के आलावा गांव के सम्मानित जिला योजना समिति सदस्य गोरखपुर व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान राजदेव पासवान जी, पत्रकार प्रमोद पाण्डेय (तहसील प्रभारी),पिन्टू गोंड, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष पासी सेना व हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष डुमरी खास व वार्ड 67 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी युवा भाजपा नेता बाबू महंथ पासवान जी, शिवनारायण,राधेश्याम यादव,द्रुपद,भूटेली,सकूर, उपस्थित रहे, बैठक का मुख्य उद्देश्य डुमरी खास सोसाइटी कहां बनेंगी या रहेगी, जिसमें कुछ लोगों का तर्क था। कि सोसायटी रामपुर बुर्जुग या विशंभरपुर में बने जिस पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान राजदेव पासवान जी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि पूर्व से ही समिति का भवन डुमरी खास के मेहंदीपुर टोला मे है। और वहां से पूर्व में खाद और बीज का बितरण समय-समय पर होता रहा है और न्याय पंचायत के सभी किसान बंधू यहां से खाद और बीज प्राप्त किए हैं ऐसे स्थिति में अगर समिति व्दारा नये भवन का निर्माण कराया जाता है तो वह डुमरी खास ग्रामसभा मे कराया जाएं, इसके लिए जमीन भी उपलब्ध है और बैठक में उपस्थित गांव के सम्मानित लोगों ने एक स्वर में समर्थन भी किया और सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बगल की भूमि को विभाग के अधिकारियों को दिखाया गया जिस पर यह सहमति बनी कि भविष्य में जब भी साधन सहकारी समिति के भवन का निर्माण होगा तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में ही होगा, इससे गांव के लोग काफी खुश हुएं।
नए पंचायत के लिए डुमरी खास में जमीन उपलब्ध जानिए खास रिपोर्ट में
