अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर बालिका जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, वन स्टाॅप सेन्टर, जिला बाल सरंक्षण इकाई के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टर एवं स्टाप के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित कराया गया
इस अवसर पर नवजात बच्चियों एवं उनकी माताओं को उपहार एवं मिष्ठान वितरित किया गया तथा नवजात बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। जिन केन्द्रों पर नवजात बच्चियों का जन्म आज नही हुआ वहाॅ अगले दिन कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर महिलाओं एंव बच्चो के हित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं यथा टीकाकरण, कन्या सुमंगला इत्यादि की जानकारी भी प्रदान की गयी।