खड्डा/कुशीनगर। आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारतीय आजादी की क्रांति के मुख्य नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती स्वयंसेवक संघ खड्डा द्वारा उत्साह से मनाई गई। नेताजी की जयंती अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खड्डा ने खड्डा नगर के सुभाष चौक पर स्थित सुभाष चंद्र बोस जी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर दीप प्रज्जवलित कर मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने नेताजी की जयजयकार करते हुए भारत की आजाद में उनके योगदान के लिए कृतज्ञता जाहिर किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजीत तिवारी, मिथलेश यादव, अतुल राय, राहुल , आकाश गुप्ता, पवन जायसवाल, आकाश राय, दीनबंधु राय, गुड्डू गुप्ता, अभय राय, प्रिंस मधेशिया, विशाल गुप्ता, अविनाश गुप्ता, आशीष गुप्ता मौजूद रहे.