मालूम हो की गत बीते दिनों डी आई जी /एस एस पी गोरखपुर के द्वारा फलमण्डी चौकी इंचार्ज श्री भागवत चौधरी का स्थानांतरण महुआ डाबर थाना खजनी किया गया था इसी क्रम मे चौकी के कर्मचारियों के द्वारा जिसमे नवागत चौकी इंचार्ज श्री अछय कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल -एस बी उपाध्याय,राजेश यादव, धीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल- चंद्र प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार,धनज्जय कुमार आदि ने चौकी इंचार्ज को अंग वस्त्र पहनाकर कर तथा माला पहना कर विदाई दी
रिपोर्टर-अमित कुमार उपाध्याय