अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
दिनांक 27 जनवरी 2021 को ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन कुशीनगर के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी ट्रक चालकों परिचालकों हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में ट्रक चालकों को राष्ट्रीय राजमार्गों वाहन चलाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई चालकों परिचालकों को बताया गया कि नशे की हालत में वाहन कदापि ना जलाएं तथा मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें गाड़ी चलाते समय मोबाइल में किसी भी तरह का वीडियो देखना मैसेज करना व्हाट्सएप चेक करना तथा गाने सुनना किसी भी पल बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता है सभी चालकों से अनुरोध किया गया कि वहअपने स्वास्थ्य का परीक्षण समय-समय पर कराते रहें खासतौर पर नेत्र परीक्षण ताकि उन्हें वाहन चलाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना होसभी चालकों को अपने गाड़ियों के फिटनेस समय-समय पर चेक करते रहने हेतु निर्देशित किया गया जैसे ब्रेक की कंडीशन क्लच की कंडीशन रिफ्लेक्टर पट्टी लगे हैं कि नहीं इंडिकेटर्स सही जल रहे हैं कि नहीं इत्यादि। सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों में किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग से बचने की हिदायत दी गई तथा अपने वाहनों को उचित स्थान पर ही पार्क करने की भी हिदायत दी गई। वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की ओवरस्पीडिंग ना करने तथा गलत साइड से ओवरटेक ना करने की भी निर्देश दिए गए उन्हें अपनी ही लाइन में वाहन चलाने के निर्देश दिए गए रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करने हेतु निर्देशित किया गया। राजमार्गों पर वाहन चलाते समय छोटे वाहनों तथा पैदल यात्रियों का खास ध्यान रखने हेतु भी उन्हें निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग सेफ ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया गया तथा किसी भी सूरत में रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करने की हिदायत दी गई वाहन को हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थल पर भी पार्क करने का निर्देश दिया गया।