नेहरु युवा केंद्र संगठन और जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर द्वारा कैच दी रैन अभियान की जनपद स्त्री लांचिंग विकास भवन सभागार कुशीनगर के मुख्य विकास अधिकारी अपर्णा गर्ग द्वारा नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सचिन कुमार की उपस्थित में की गई कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी गणमान्य को जल शपथ दिलाई जिसमें जल संरक्षण जल के समुचित और विवेकपूर्ण उपयोग जल को एक संपदा मानने और इस संदर्भ में स्वयं के साथ अपने परिजन मित्र संबंधियों को भी जागरूक करने के साथ कैच दी रैन अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देना शामिल है,
कैच दी रैन अभियान के तहत जनपद के सभी 14 विकास खंडों में नेहरू युवा केंद्र से संबंध राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों एवं क्लब सदस्यों के द्वारा जनपद स्तर पर अन्य विभागों तथा सिंचाई विभाग पंचायती राज विभाग युवा कल्याण विभाग शिक्षा विभाग आदि के साथ मिलकर जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।
कार्यक्रम के लांचिंग के दौरान नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार त्रलोकी नाथ तिवारी के साथ ही उदय प्रकाश मिश्र,जिला विद्यालय कुशीनगर राम जित, जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशीनगर नीरज कुमार पाण्डे, डी सी गर्ल्स कुशीनगर सतीश कुमार श्रीवास्तव जिला संगठन आयुक्त जनपद कुशीनगर, नूतन दुबे अजर केंद्र से सम्बन्ध राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों युवा क्लब सदस्य उपस्थित रहे।
Dear daktimes.com Administrator, exact same right here: Link Text