जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत रामकोला के क्षेत्र के लोगो को इस कड़ाके की ठंडी से बचने के लिए लकड़ी का व्यवस्था किया गया, रामकोला नगर पंचायत प्रतीनिधि उमेश गौड़ और नगर पंचायत अध्यक्ष रमिता गौड़ ,अधिशासी अधिकारी से लकड़ी के बारे में और किसान को ठंडी से बचाने को लेकर बात करने पर पूछने के दौरान उन्होंने बताया कि आम जन इस कड़ाके की ठंडी में परेशान हो जा रही है,जिसको लेकर लकड़ी का व्यस्था किया गया है हर जगह यहॉ से लकड़ी को भेजा जा रहा है और हर चौराहे पर आमजन के जरूरत अनुसार गिरवाया जा रहा है ,लोगो को कम्बल बितरण भी किया गया, बाहरी लोगो के रहने के लिए ठंडी से बचने के लिए रेन बसेरे का भी प्रयोग किया जाता है उन्हें रहने को दिया जाता है ।उन्होंने यह भी बताया कि आमजन के लिए इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अधिक प्रयास किया जा रहा है और करते भी रहेंगे।