खड्डा से अनिल सिंह के साथ कृष्णा गुप्ता की रिपोर्ट
खड्डा/कुशीनगर । कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील/नगर खड्डा चीनी मिल परिसर में स्थित श्री गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज प्रांगण में आज दिनांक 06.02.2021 दिन शनिवार को चौरीचौरा जनक्रांति शताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरजीत पाण्डेय व संचालन कमलेश कुमार ने किया. इस मौके पर विद्यालय परिवार /बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर वीर शहीदों को नमन किया गया । सांसद विजय कुमार दुबे ने श्री गांधी इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया.
विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक गणों ने माननीय सांसद विजय कुमार दुबे सहित सभी मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
चौरीचौरा शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि चौरीचौरा की घटना कांड नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए जनाक्रोश था. देश आजादी में चौरीचौरा की घटना ने काफी अहम योगदान दिया उन्होंने कहा कि सेनानियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अमरजीत पांडेय जी ने सांसद विजय दूबे जी को स्मृतिचिह्न व अंगवस्त्र भेंटकर विद्यालय परिवार की ओर से कर्मवीर योद्धा को सम्मानित किया तथा
एसओ खड्डा रामकृष्ण यादव जी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति सहित विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया और उपस्थित गणमान्य लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.
कार्यक्रम में तहसीलदार संजीव कुमार राय, थानाध्यक्ष खड्डा रामकृष्ण यादव, एसआईपी के सिंह, प्रधानाचार्य अमरजीत पांडेय जी, प्रबंधक कुलदीप सिंह, हियुवा के पूर्व जिला प्रभारी अजय गोविंद राव शिशु , (विद्यालय के अध्यापक गण सुमंत पांडेय(प्रवक्ता) , शेषनाथ राय (प्रवक्ता), दीवाकर यादव(प्रवक्ता) , होरीलाल पांडेय, मोहन मिश्रा (प्रवक्ता ), रितेश पांडेय, प्रद्युम्न तिवारी , कुणाल राव , संजय राव , गुड्डू सिंह , ब्यास गिरी, सांसद प्रतिनिधि रामानुज मिश्र , मारकण्डेय मिश्र , विनयकांत सिंह , सुदीप शर्मा सहित सम्मानित व विद्वान व्यक्ति मौजूद रहे.
Buejeye