अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन में की गयी कार्यवाही-(कुल-03)
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1.जितेन्द्र भगत पुत्र राधा भगत साकिन रानीपुर थाना कटेया जनपद गोपालगंज (बिहार) 2.विशाल मण्डल पुत्र गुलाब मण्डल साकिन रानीपुर थाना कटेया जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 53 शीशी देशी शराब बन्टी बबली बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-76/2021,77/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना कप्तानगंज-*
थाना कप्तानंगज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सद्दाम पुत्र मोहम्मद मिन्टू खलीफा साकिन मजिया उर्फ शाहपुर गौस थाना गरौल जनपद वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-61/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-(01)*
*थाना पटहेरवा-*
थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त राजा खरवार पुत्र मुन्ना खरवार ग्राम खाकी टोला थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 75/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)*
*थाना खड्डा-*
थाना खड्डा पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तों 1. मोतीलाल पुत्र हरिशंकर 2. विशाल पुत्र मोतीलाल साकिनान करदह ठाकुर टोला थाना खडडा कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 36/21 धारा 323,504,506,325,308 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 23 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-126 वाहन।
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-21, व्यक्ति-93
3. आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-01, बरामदगी- एक अदद नाजायज चाकू
4.आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-03, अभि0-03, बरामदगी- 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 53 शीशी देशी शराब बन्टी बबली।
5. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(02)
6.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-29)।