गोरखपुर/पीपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोचिंग से घर जा रही छात्रा पर स्कूटी सवार शोहदों ने अश्लील टिप्पणी कर दी। छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय छात्रा शनिवार की दोपहर में तकरीबन एक बजे गोरखपुर शहर से कोचिंग पढ़ कर घर जा रही थी। वह पीपगंज कस्बे के बाहर रेलवे क्रासिंग के किस्तुराजा पब्लिक स्कूल के पास वह पहुंची थी कि पीछे से स्कूटी पर सवार दो युवक पहुंचे।
आरोप है कि वह छात्रा को देखकर अश्लील टिप्पणी करने लगे। उनकी हरकतों को नजर अंदाज कर छात्रा घर पहुंची और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस स्कूटी नंबर के आधार पर शोहदों की तलाश कर रही है। पीपीगंज थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है।