खड्डा कुशीनगर – दिन बुधवार दिनांक 17 फरवरी 2021 को पनियहवा के छितौनी-बगहा पुल के नीचे स्थित श्मशान घाट पर जो विश्रामगृह बना है वह जर्जर हो गया है इसी के परिप्रेक्ष्य में एक मांग पत्र को लेकर नारायणी सेवा धाम तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने माननीय उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपा नारायणी सेवा धाम क्षेत्र के संरक्षक त्यागी दास जी महाराज ने कहा कि मां नारायणी तट पर स्थित छितौनी बगहा पुल के नीचे नारायणी घाट पर प्रत्येक दिन क्षेत्रीय व अपने जनपद के अलावा सीमावर्ती जनपद महाराजगंज से प्रतिदिन दर्जनों शव अंतिम संस्कार के लिए आते हैं जिसमें सैकड़ों जनता पहुंचती है,ऐसे में घाट पर बना विश्राम गृह जर्जर हो चुका है । आपको बताते चलें कि यह विश्राम गृह 2007-08 में 12वीं वित्त योजना के अंतर्गत तत्कालीन क्षेत्र पंचायत प्रमुख हरीश राणा जी ने निर्माण कराया था जो अब जर्जर हो गया है। उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने इस ज्ञापन को लेकर क्षेत्र पंचायत खड्डा (बी.डी.ओ.) को कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।