आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा चलाये जा रहे “वरासत महा अभियान” का लोगो को फायदा मिलता नजर आया। आपको बताते चले कि आज जिनके पिता या गार्जियन अब नही रहे उनके वारिस द्वारा जो ऑन लाइन आवेदन किया गया था, उनको आज बुलाकर खतौनी दिया गया,जिसे पाकर लाभार्थियों का चेहरा खिला व लोगो ने इस अभियान की जमकर तारीफ की वही मौके पर चौरी चौरा तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा व कानूनगो व लेगपाल मौजूद रहे।
समाचार सम्पादक
धीरज शुक्ल