आज जिलापंचायत क्षेत्रप वार्ड नंबर 66 के प्रत्याशी धर्मेंद्र जायसवाल माँ बंजारी क्रिकेट_क्लब_में मुख्यातिथि के रूप में आज के कार्यक्रम का फीता काट कर सुभारम्भ किया साथ ही साथ गौरी बाजार और बघार के बीच हो रहे मैच के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया ।
कार्यक्रम के आयोजक श्री दिनेश निषाद जी
बाबूलाल जी सूखा जी श्याम पासवान जी उमेश निषाद जी कार्यक्रम में उपस्थित रोहन यादव डब्लू धीरज निषाद सुग्रीव गॉड सोमनाथ यादव दीपक विश्वकर्मा बलवीर निषाद प्रमोद सिंह नरसिंह निषाद सुशील कुमार अनिल पासवान सोनू सिंह अभिषेक कुमार मौजूद रहे।
मां बंजारी क्रिकेट क्लब का जिला वार्ड नम्बर 66 जिला पंचायत पद प्रत्यासी धर्मेन्द्र जायसवाल ने फीता काटकर किया उद्घाटन
