अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूति योजना अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के शैक्षिक सत्र 2020-21 से सम्बन्धित संदिग्ध डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के पोर्टल पर आना प्रारम्भ हो गया है।
उन्होने उक्त योजना से सम्बन्धित छात्रों से अपेक्षा कि है की अपने विद्यालय/संस्थान से सम्पर्क करके अपने छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की संदिग्धता की जानकारी करके, संदिग्धता निवारण हेतु प्रत्यावेदन एवं वंाछित साक्ष्य अपने विद्यालय/संस्थान में दिनांक 21.02.2021 तक जमा करना सुनिश्चित करे। तथा सम्बन्धित विद्यालय/संस्थान प्रभारी से अपेक्षा है कि उक्त प्रत्यावेदन विशेष वाहक से दिनांक 22.02.2021 को प्रातः 10.00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय कुशीनगर में जमा कराना सुनिश्चित करे, ताकि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने से वंचित न हो सके।