गोरखपुर/पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड भटहट बीआरसी पर प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक गोरखपुर भूपेंद्र कुमार सिंह मिशन प्रेरणा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के 7 वे बैच का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं को संबोधित किया ।
बीआरसी भटहट पर दिनांक 19/02/2021 से मिशन प्रेरणा अन्तर्गत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध हस्तपुस्तिका, सहजपुस्तिका, गणित किट, प्रिंट रिच मटेरियल आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ है जिसके प्रशिक्षण कार्यक्रम मे उप शिक्षा निदेशक पहुंच कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षुओं में एक प्रशिक्षु शिक्षिका रमा मौर्य औचक प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की, शिक्षिका ने बेबाकी से प्रतिउत्तर में प्रशिक्षण को समझाते हुए आधारशिला, समृद्ध हस्तपुस्तिका , प्रिंट रिच मटेरियल की उपयोगिता को सभी के समक्ष रखा। डायट प्राचार्य अपने संबोधन सुझाव में मिशन प्रेरणा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कक्षा एक के बच्चो को विद्यालय में सबसे सुंदर वातावरण वाले कमरे में बैठाया जाए तथा उनसे सरल से सरल भाषा, तकनीकी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग किया जाए जिससे बच्चो एवं शिक्षक के बीच संबंध में मधुरता तो आएगी साथ ही सीखने की लालसा विकसित होगी । कक्षा एक के छात्रों में अक्षर,शब्द , मात्रा आदि का लेखन व समझ को विकसित किया जाय ।
इस अवसर पर प्राचार्य संग डायट प्रवक्ता साहेब आलम अंसारी प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार मिश्र, अवधेश कुमार ,विवेक श्रीवास्तव , सत्यप्रकाश सिंह प्रशिक्षु शिक्षक/शिक्षिका वंदना चतुर्वेदी,संतोष सिंह,आरती त्रिपाठी , इरफान हुसैन, अफजाल समानी,फकरुद्दीन समेत 60 प्रशिक्षु उपस्थित थे।