आलू के दामों में फुटकर दुकानदार जमकर कमाई कर रहे हैं थोक मंडी में आलू के रेट 7 से ₹10 प्रति किलो है जबकि फुटकर में आलू 16 से ₹20 प्रति किलो बेचा जा रहा है उपभोक्ता महंगा आलू खरीदने को मजबूर हैं और भाव नियंत्रण करने वाले अधिकारी गलत है कह कर अपना पीछा छुड़ा रहे हैं
मेवा थोक मंडी में आज से 2 माह पहले आलू 25 से ₹26 किलो बिक रहा था जबकि फुटकर में व्यापारी आलू ₹50 प्रति किलो तक बेच रहे थे इधर आलू की पैदावार होने से जैसे-जैसे मंडी में आवक बढ़ी आलू के दाम गिरते गए वर्तमान में आलू के दाम थोक मंडी में 7 से ₹10 प्रति किलो है आलू के व्यापारियों का कहना है कि थोक मंडी में आलू का रेट स्थिर है फुटकर में मनमाना रेट लिया जा रहा है मंडी प्रशासन को चाहिए कि इस पर अंकुश लगाया जाए।
जब इस संबंध में मंडी सचिव श्री सेवाराम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थोक मंडी में आलू के दाम पहले की अपेक्षा काफी कम हो गए हैं और अगर बाहर फुटकर में इसका अधिक रेट लिया जा रहा है तो यह गलत है हालांकि प्याज का रेट थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हुआ है।
जिला संवाददाता
अमित उपाध्याय