पुलिस ने 3 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शव की शिनाख्त हो सकी
गोरखपुर/पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के गुलरिहा थाना अन्तर्गत सरहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के टिकरिया भवानीपुर नहर के पक्की सड़क के किनारे खेत में बने गड्ढे में भोर में दौड़ने के लिए गये युवको ने युवक का शव देख तत्काल108 की एम्बुलेन्स व 112 पर फोन कर गुलरिहा पुलिस को अवगत कराया सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए लेकर आने जाने वाले लोगो से पहचान कराने का प्रयास करने लगी लगभग 3 घंटे अथक प्रयास के बाद युवक की पहचान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टोला लालपुर निवासी अरबिन्द ( 28 वर्षीय ) पुत्र मधुबन के रूप में हुई पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक अरबिन्द पेंट पॉलिश का कार्य करता था वह तीन भाइयो में से दूसरे नंबर का लड़का था तीनो भाई अलग अलग रह कर जीवन यापन करते हैं ।मृतक हैदराबाद में रहकर पेंट पॉलिश का कार्य करता था। लाकडाउन के बाद से वह घर पर ही रहता था मृतक शराब की नशा का आदी था। नशे में होने पर अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। जिस वजह से लगभग एक माह पूर्व उसकी पत्नी बच्चो को लेकर अपने माय के चली गयी थी। लाकडाउन के दौरान गाँव के ही ठेकेदार से कुछ पैसा लेकर खर्च किया था। बुद्धवार को उक्त ठेकेदार काम कर पैसा पटाने की बात कह कर उसे बस्ती साइड पर जाने को कहा था। मृतक शाम को लगभग 4 बजे तैयार होकर काम पर जाने के लिये घर से निकला था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मृतक बुद्धवार की शाम को लगभग 8 बजे नशे में धुत होकर टिकरिया चौराहे पर देखा गया था। उसकी पत्नी कोइली उर्फ मीरा के अनुसार मेरे पति के पास मोबाइल नही था। वह किसी मोबाइल से रात में लगभग 9 बजे तक मेरे मोबाइल पर बार बार फोन कर रहा था ।जिससे आजीज आकर मैं अपना मोबाइल 9 बजे के बाद स्वीच आफ कर दी थी। वह किसकी मोबाइल से बात कर रहे थे जाँच के बाद पता चलेगा शुबह मौत की सूचना मिली मृतक अपने पीछे एक बेटा सत्या 5 वर्षीय, बेटी रिया लगभग 3 वर्षीय, छोड़ गया है। घटना की सूचना पर सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिह , फोरेन्सिक टीम, गुलरिहा थाना प्रभारी रबी राय, सरहरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। कि मौत कैसे हुई है।