खड्डा- कुशीनगर. नगर पंचायत खड्डा के काली मन्दिर परिसर में आज दिनाँक 10.03.2021 दिन बुधवार को शिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित त्रिदिवसीय ” शिव पर्व” कार्यक्रम के तहत आज प्रथम दिवस पर 51 पार्थिव शिवलिंग स्थापना व पूजन के बाद सामूहिक रूद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पुरोहितों ने जोड़ो में बैठे दम्पतियों को बैदिक मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक करा सुखी व मंगलमय जीवन की कामना की । इसमें तमाम लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया । पुरोहित सतीश चन्द्र द्विवेदी ने विधि विधान से अभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस दौरान मोहन लाल मोदनवाल, जवाहर गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, मंटू लाल श्रीवास्तव, दुर्गेश वर्मा, लोकेश उपाध्याय, दीनानाथ मद्धेशिया, संजय अग्रवाल, शंभू तुलस्यान, विजय पांडे,अमर जायसवाल, गुड्डू गुप्ता,पवन मद्धेशिया, अजय गुप्ता, पवन जयसवाल, देवेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश जायसवाल, रसाल कसेरा जितेंद्र सिंह व काफी संख्या में साधु संत सहित नगरवासी शामिल रहे ।