कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने आज दिनाँक 10.03.2021 को नगर पंचायत छितौनी के नव सृजित नगर पंचायत कार्यालय लोकार्पण के उदघाटन समारोह में कार्यालय भवन का फीता काटकर उदघाटन किया व
सभी सम्मानित जनता को संबोधित भी किया. कार्यालय का शुभारंभ होने के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम का संचालन छितौनी के समाजसेवी संजय हमदर्द ने किया.
उक्त अवसर पर स्थानीय विधायक खड्डा जटाशंकर त्रिपाठी, जिला महामंत्री विवेकानन्द पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता नगर पंचायत छितौनी, अधिशासी अधिकारी देवेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र प्रसाद, आनंद सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदीप श्रीवास्तव व सम्मानित जनता सहित भाजपा के नेता उपस्थित रहे.