गोरखपुर। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सीओ सर्किल गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख मंदिरों पर भ्रमण कर उनके आस पास का निरीक्षण कर सम्बन्धित बीट प्रभारी से लेकर थाना स्तर तक सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अलावा सीओ गोरखनाथ द्वारा गोरक्षनाथ मंदिर प्रांगण के अंदर तैनात समस्त पुलिस बल को महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की सुविधा और मंदिर सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।