खड्डा संवाददाता अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट
खड्डा/ कुशीनगर-आज दिनांक 11/03/2021 दिन बृहस्पतिवार और सुबह से ही महापथलेश्वर नाथ धाम पनियहवा में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ा जनसैलाब ।
आपको बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष पनियहवा के महापथलेश्वर नाथ धाम पर महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन होता है जिसमें आचार्य महेंद्र नाथ पांडे मेला संयोजक अशोक साहनी व्यवस्थापक तथा मनोज कुमार पांडे रमेश चंद्र निषाद विश्वनाथ यादव हरिशंकर साहनी छेदी यादव अमरिंदर दुबे प्रभाकर पांडे रंजीत गुप्ता कर्मवीर साहनी रविंद्र चौहान प्रमोद बैठा आदि लोग मेले में उपस्थित रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे कि कहीं किसी प्रकार की दुर्व्यवस्था नहीं होने पाएं। इस मेले में पुलिस व महिला पुलिस के साथ साथ हनुमान गंज के एस.आई.इन्द्रभान भी अपने स्टाफ के साथ लगे रहे।