जनपद में आगामी पंचायत चुनाव एवं त्यौहारों के दृष्टिगत अवैध शराब बिक्री,परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.03.2021 को मुखबिर की सूचना पर थाना विशुनपुरा के ग्राम गोविन्द पट्टी के एक मकान में अपमिश्रित स्प्रिट से अवैध शराब बनाकर उत्तर प्रदेश व बिहार में बिक्री हेतु तैयार की जा रही अवैध शराब को बरामद किया गया , दबिश के दौरान मौके से दो अभियुक्तों 1. रतन चौधऱी पुत्र स्व0 राम पलट साकिन बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर 2. गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्र श्यामजी सिंह साकिन चकिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 03 अदद गत्ते में कुल 3 बण्डल रैपर लगभग सात हजार, 6 बण्डल ढक्कन लगभग नौ हजार, 01 बण्डल बार कोड लगभग पाँच हजार , 20 ली0 की 20 अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 400 ली0 अपमिश्रित शराब , 14 अदद शीशी 200 ML की बण्टी बबली शराब, 114 अदद खाली शीशी प्लास्टिक 200 ML की, प्लास्टिक के एक पैकेट में 500 ग्राम नौशादर व जामा तलाशी का एक हजार पचास रूपया (600 व 450 रूपया) , दो अदद मोवाइल तथा शराब के परिवहन हेतु लाये जाने वाली एक अदद गाड़ी SWIFT DIZIRE गाड़ी नं0 UP 78 BQ0350, दो अदद मोटर साइकिल नं0- 1. UP-58-W4933 2. UP-57-W6763 तथा दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-54/21 धारा 419/420/467/468/471/272 भादवि व 60/72 आबकारी अधिनियम तथा 63/64 कापीराइट एक्ट, मु0अ0सं0-55/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रतन चौधरी तथा मु0अ0सं0- 56/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव सिंह पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण बरामदगी-*
1. 3 बण्डल रैपर लगभग सात हजार,
2. 6 बण्डल ढक्कन लगभग नौ हजार,
3. 01 बण्डल बार कोड लगभग पाँच हजार
4. 20 ली0 की 20 अदद प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 400 ली0 अपमिश्रित शराब व
5. 14 अदद शीशी 200 ML की बण्टी बबली शराब,
6. 114 अदद खाली शीशी प्लास्टिक 200 ML की,
7. प्लास्टिक के एक पैकेट में 500 ग्राम नौशादर व
8. जामा तलाशी का एक हजार पचास रूपया (600 व 450 रूपया)
09. दो अदद मोवाइल
10. शराब के परिवहन हेतु लाये जाने वाली एक अदद गाड़ी SWIFT DIZIRE व दो अदद मोटर साइकिल
11. दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.रतन चौधऱी पुत्र स्व0 राम पलट साकिन बड़गो थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर
2. गौरव सिंह उर्फ मन्नू सिंह पुत्र श्यामजी सिंह साकिन चकिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
नोट – अभियुक्त रतन चौधरी पुत्र स्व0 राम पलट इसके पूर्व थाना धनघटा जनपद संतकबीर नगर पुलिस द्वारा शराब की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
वाछिंत अभियुक्त
1.नत्थू यादव पुत्र चंचल यादव साकिन गोविन्द पट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर जो कि काफी अर्शे से इस कारोबार में लिप्त है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.एसओ संजय कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 विमलेश कुमार गुप्ता थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 संतराज यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4.हे0का0 शशिकान्त यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
5.हे0का0 शिवजी यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
6.का0 चन्दन कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
7.का0 चंचल यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
8.का0 राजहंस यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
9.का0 अवनीश सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
10.का0 उमेश यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
11.का0 नागेन्द्र कुमार थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
12.रि0का0 अंगद यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
13.रि0का0 युवराज सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
14.म0का0 रूबी सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
15.म0का0 रेशमा तिवारी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 50,000 रुपये नगद से पुरस्कृत किया गया ।
thank you
great publish, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t realize this. You should proceed your writing. I am confident, you have a huge readers’ base already!