श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज महोदय के नेतृत्व में* थाना सेवरही अन्तर्गत सूचनाकर्ता श्री नागेन्द्र पुत्र श्रीराम साकिन परसा उर्फ सिरसिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर द्वारा जरिये दूरभाष CUG नम्बर पर सूचना दी गयी कि आज दिनांक 22.03.2021 को समय करीब 19.45 मेरा भाई सत्येन्द्र यादव जो अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर बनवाने हेतु रेलवे क्रासिंग पश्चिमी ढाला पर गया था , जहाँ से वह गायब हो गया है तथा काफी ढूढने पर नहीं मिला है। इस सूचना पर उक्त गुमशुदा व्यक्ति को थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा तत्परता से रेलवे ढाला पूर्वी सीसी रोड के पास से समय करीब 21.30 बजे सकुशल बरामद किया गया तथा पूछताछ कर उसके भाई नागेन्द्र को सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 श्री उमेश कुमार सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,उ0नि0 श्री अजय कुमार पाल थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,का0 मुलायम सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर,
उ0नि0 श्री पुरुषोत्तम राव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,का0 रामेन्द्र यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर ,का0 गुरु प्रसाद यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
I do not even understand how I stopped up right here, however I thought this
publish was great. I do not understand who you are however certainly you’re going to a famous blogger should you aren’t already.
Cheers!
Access graduate jobs and internships by logging into
MyCareer if you are a UCT student.
Take a look at my web site :: Gloria