अंकित कुशवाहा ब्यूरो प्रमुख कुशीनगर-
आज दिनाँक 24 मार्च 2021 को मिशन श्रमिक कल्याण के तहत जनपद कुशीनगर के समस्त विकास खंडों में श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण एवं हितलाभ योजनाओं का जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। जिसमें निर्माण श्रमिकों का पंजीयन/नवीनीकरण कराया गया तथा श्रमिकों को मिलने वाली योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की गयी। विकास खंड पड़रौना में मिशन श्रमिक कल्याण के तहत आयोजित कार्यक्रम में मनीष कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं उसमे मिलने वाले हितलाभ की विस्तार से जानकारी दी तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को हितलाभ योजनाओं के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। उक्त अवसर पर शाहनवाज सहायक रोजगार अधिकारी कुशीनगर, अंगद सिंह अनुदेशक, अशोक उपाध्याय, अभिषेक, ए पी ओ विकासखंड पड़रौना, विशाल, मंगल, रामकिशुन,सफीउल्लाह, तीरथ सिंह आदि लाभार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।