डाकटाइम्स समाचार पत्र संपादकीय कार्यालय प्रभारी भरत गुप्ता की रिपोर्ट
खड्डा/कुशीनगर. पूर्वांचल के कद्दावर नेता पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में आज दिनांक 25 मार्च 2021 को खड्डा तहसील में माननीय राज्यपाल महोदय को संबोधित 04 मांगों का ज्ञापन एसडीम खड्डा को सौंपा और न्याय की मांग की. उन्होंने सौंपे हुए मांग पत्र में लिखा है कि सरकार ने जो डीएपी खाद का दाम 300 बढ़ाया है इस वृद्धि को वापस ले। 2. 15 मार्च 2015 को समाजवादी सरकार में खड्डा तहसील की स्वीकृति हुई थी उस भवन निर्माण शुरू कराया जाए अन्यथा पंचायत चुनाव के बाद अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा. 3 भाजपा के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे समाजवादी कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान ना किया जाए. 4. जिले में 280 करोड़ गन्ना का मूल्य वर्तमान समय में बकाया है उसे भुगतान कर पूर्ण करें. साथ ही साथ उन्होंने खड्डा चीनी मिल पर कहा कि यहां 250 परमानेंट लोग काम करते थे आज सिर्फ 20 लोग ही परमानेंट काम कर रहे हैं बाकी के 230 लोगों को क्यों निकाल दिया गया? ज्ञापन सौंपते समय संजय सिंह, धीरज सिंह, अजीज अंसारी आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह 04 मांगों का ज्ञापन एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार को सौंपा.
