दिनांक 31.03.2021 को पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल महोदय द्वारा जनसुनवाई की गयी। जिसमें कुल 43 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा सभी थानों को पुन: सचेत किया गया कि जनसुनवाई / महिला हेल्पडेस्क को प्रभावी बनाये ताकि पीडित को अनावश्यक रुप से अपने थाने से इतनी दूर न आना पड़े, साथ ही सभी SHO को यह निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान व समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर संबंधित थाने पर ही करना सुनिश्चित करें।