आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण /परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.04.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, क्षेत्राधिकारी कसया व जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में थाना कसया, क्यूआरटी व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भैसहा गण्डक नदी के किनारे अवैध शराब की रोकथाम हेतु दविश दी गयी जिसके क्रम में मौके पर लगभग 100 कुन्तल लहन नष्ट करते हुए, 100 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण, 50 प्लास्टिक के बड़े ड्रम, कई छोटे ड्रम बरामद करते हुए शराब की लगभग 25 भठ्ठियां नष्ट की गयी।
अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये, जिनके विरुध्द थाना स्थानीय पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।