जिला कांग्रेस कार्यालय पड़रौना में दर्जनों लोगो ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले राकेश यादव सहित दर्जनों लोगों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा की कांग्रेस पार्टी नही एक परिवार है।सबका कांग्रेस परिवार में स्वागत है।हम सभी परिवार के सदस्य आपस मे मिलकर गांव-गांव,पंचायत-पंचायत पहुँचकर गरीब,किसान,नौजवान से संवाद कर दमदारी से साथ पंचायत चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
साथ ही जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी राकेश यादव को तत्काल नेबुआ नौरंगिया वार्ड नं0 10 से पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।
पार्टी में शामिल होने वाले में सीताराम यादव,निवर्तमान प्रधान कन्हैया लाल चौरसिया,अभिषेक कुमार मल्ल, जवाहिर यादव,गोविंद चौरसिया,विजय यादव,उमा प्रसाद,सहारन अंसारी,मुकेश यादव,अवधेश चौरसिया,अमित यादव,सुरेश मद्धेशिया,सद्दाम हुसैन,पारश,इन्द्रनली,छोटेलाल,प्रभु,हरेकृष्ण व अन्य रहें इस दौरान संतोष श्रीवास्तव,आफताब आलम,नविज आलम,राजकिशोर सिंह,कन्हैया सिंह व अन्य मौजूद रहें.

7 COMMENTS

  1. 710013 226652You may be websites successful individuals, it comes effortlessly, therefore you also earn you see, the jealousy of all the ones lots of journeymen surrounding you could have challenges within this challenge. motor movers 213460

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here