अवैध शराब बिक्री,परिवहन व निष्कर्षण के विरुद्ध चलाया गया अभियान-(कुल -06)
थाना कसया-
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में अवैध शराब बिक्री/ निष्कर्षण/ परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.04.2021 थाना कसया पुलिस टीम व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा शिवपुर बुजुर्ग के पास से एक अभियुक्त राजा जायसवाल पुत्र स्व0 देवेन्द्र जायसवाल नि0 शिवपुर बुजुर्ग थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 58 शीशी अंग्रेजी ब्लैक एण्ड व्हाईट शराब, 35 शीशी लैला देशी शराब व एक प्लास्टिक के जरिकेन में 10 ली0 अपमिश्रीत शराब व एक पोटली में नौसादर बरामद किये गये हैं। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 309/2021 धारा 60(1),60(2) आब0 अधि0 व 272 IPC में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. राजा जायसवाल पुत्र स्व0 देवेन्द्र जायसवाल नि0 शिवपुर बुजुर्ग थाना कसया जनपद कुशीनगर
*विवरण बरामदगी–*
1.अंग्रेजी शराब ब्लैक एण्ड व्हाईट 58 शीशी प्रत्येक शीशी 180 ML
2. देशी शराब लैला एक गत्ते में 35 शीशी प्रत्येक 200 ML
3. देशी शराब बन्टी बबली दो गत्ते में 60 शीशी प्रत्येक 200 ML
4. एक जरिकैन में 10 ली0 अपमिश्रीत कच्ची शराब
5. एक पोटली में नौसादर
*बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 श्री रविन्द्र यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
3. हे0का0 मुबारक खाँ स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
4. हे0का0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5. का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
6. का0 शेर बहादुर सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
7. का0 विकास यादव थाना कसया जनपद कुशीनगर
8. म0का0 रीता शर्मा थाना कसया जनपद कुशीनगर
9. म0का0 विन्नु सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
10. मु0 आ0 चा राजेश कुमार सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
*थाना खड्डा-*
थाना खड्डा पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1. सुखलाल पुत्र भोली साकिन मदनपुर बाजार टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर 2. बीरु पुत्र राजबली साकिन मदनपुर बाजार टोला थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 3. भीम पुत्र हीरा सा0 लक्ष्मीपुर पड़रहवा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 4. सुनील कुमार पुत्र हरे राम साहनी सा0 वार्ड स0 3 नेहरूनगर कस्बा खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 40 ली0 अवैध देशी शराब शीशी बरामद कर क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0-109/21, 110/21,111/21,112/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*थाना को0 हाटा -*
थाना को0 हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामायन पुत्र बेचन जायसवाल साकिन भिस्वा बाजार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-163/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-04, ई-चालान- 155 वाहन।
2.107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-16, व्यक्ति-90
3. आबकारी अधिनियम में की गयी कार्यवाही मु0-06, अभि0-06, बरामदगी-70 ली0 कच्ची शराब, 58 शीशी अंग्रेजी ब्लैक एण्ड व्हाईट शराब, 35 शीशी लैला देशी शराब व एक पोटली में नौसादर बरमद।
4.जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-10)।
It’s an remarkable paragraph in favor of all the online users; they will obtain benefit from
it I am sure.
Valuable information. Lucky me I found your web site
unintentionally, and I’m shocked why this coincidence did not happened
earlier! I bookmarked it.
I do not even know the way I finished up here, but I assumed this post
was once good. I do not recognize who you are but definitely you’re going to a well-known blogger if you are not already.
Cheers!
If you are going for best contents like myself, simply pay a visit this web site everyday for the reason that it gives
quality contents, thanks
This post will assist the internet visitors for creating
new blog or even a weblog from start to end.
Wonderful article! That is the kind of information that are supposed to be shared
across the internet. Shame on Google for no longer positioning this
put up upper! Come on over and seek advice from my web
site . Thank you =)