त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के नामित प्रेक्षक/अपर आयुक्त गोरखपुर मण्डल श्री अजय कान्त सैनी ने भ्रमण कर विकास खंडों से रवाना होने वाले मतदान पार्टियों के स्थल, आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग आदि कार्यो को जायजा लिया।
इस सन्दर्भ प्रेक्षक श्री सैनी ने पडरौना, हाटा, कसया, विकास खण्ड में मतगनणा स्थल एवं आवश्यक प्रपत्रों के पैकेटिंग का निरीक्षण किया। इस के साथ – साथ उन्होने जनपद के संवेनदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के इस दौरान सदर विकास खंड पहुॅचकर कार्यो का जायजा लिया। प्रेक्षक श्री सैनी ने विकास खंड के आरओ/एआरओ को निर्वाचन कार्यो को पूरी तत्परता से सम्पन्न कराये जाने का निर्देश दिया। निर्देश देते हुए कहा कि जो भी समस्याओं/शिकायतें आये उसका त्वरित समाधान होना चाहिये एवं पंजिका में अंकन को अद्यतन रखा जाना चाहिये। उन्होने जनपद में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, सकुशल निर्वाचन कार्य को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराये जाने का निर्देश सभी जुडे अधिकारियों, मतदान कार्मिकों आदि को दिया।