उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और उसके प्रभावों को नियंत्रण करने के लिए वीकेंड तालाबंदी को 17 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले शुरुआत में तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था, फिर दो दिन और बढ़ा और तथा एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए 10 मई तक किया गया था अब पुनः इसे बढ़ाकर 17 मई सोमवार सुबह सात बजे तक कर दिया गया है।