बताते चले इस समय पूरा देश कोविड-19 के पुन: आगमन से एक भयानक दौर से गुजर रहा है जिसके वजह से असमय मृत्यु का तांडव लगातार देखने और सुनने को मिल रहा है जो मन को झकझोर कर रख दिया है। इस विषम परिस्थिति में जनपद कुशीनगर के जिला अस्पताल की हालत भी कुछ ठीक नही है। अभी बीते शानिवार को जिला अस्पताल में चार लोगों की मृत्यु होना अस्पताल पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। ग्रामीण और नगरीय इलाकों में भी इस महामारी का तांडव जारी है जिसके वजह से इन इलाकों में भी मृत्यु दर में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है जो एक चिन्ता और चिन्तन का विषय है। यदि समय से इसका निदान नही किया गया तो और भी लोग काल के गाल में समा जायेगें जिसकी क्षतिपूर्ति कभी किया नही जा सकता है। उक्त बाते भारतीय किसान यूनियन (अम्बवात्ता) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को पंजीकृत डाक द्वारा एक पत्रक भेजते हुए अवगत कराया है। अपने पत्रक के माध्यम से जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने योगी जी से माँग किये है कि जनपद कुशीनगर मे एक कोविड अस्पताल की स्थापना जल्द कराया जाय। ग्रामीण स्तर पर पंचायत भवन, नगरीय स्तर पर नगर पंचायत भवन को अस्थाई कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर बेड, आक्सीजन, दवाईयों के साथ साथ स्टाफ की ब्यवस्था कराया जाय जो जनहित में मिल का पत्थर साबित होगा।