Lजिलाधिकारी श्री एस० राजलिंगम के आदेशानुसार अखबार एवं न्यूज़ चैनल के माध्यम से यह मामला प्रकाश में आया है कि अन्य जनपदों में गंगा नदी में शव को सीधे प्रवाहित कर दिया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में नदी या नाले के किनारे जितने भी अंत्येष्टि स्थल है उस पर सतत निगाह रखा जाना आवश्यक है । ऐसी दशा में अंत्येष्टि स्थल वार ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी व नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी द्वारा ड्यूटी लगाया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यदि किसी के द्वारा शव को सीधे नाले नदी में फेंका जाता है तो तत्काल कठोर कार्यवाही की जाएगी इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे।