श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अयोध्या प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक 16.05.2021 को थाना सेवरही / स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दवनहा परती टोला नहर पुलिया के पास से 02 अभियुक्तगण 1. वीरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 शारदा तिवारी साकिन सिसवा बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 2. मुकेश मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा साकिन मोहन बसडीला मुकुन्दपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 01 अदद ट्रैक्टर 735 XT स्वराज रंग नीला सफेद चेचिस नं0 WYPG28428131334 व इन्जन नम्बर 391355/SWG08145 व माडल नम्बर 735 XT स्वराज व जामा तलाशी से अभियुक्त वीरन्द्र तिवारी उपरोक्त के पास से 280000/- रू0 (दो लाख अस्सी हजार रूपया) नगद बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 108/2021 धारा 411,414 भादवि के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्य करने का तरीका
वाहन की चोरी कर बिहार राज्य व अन्य प्रान्त मे बेचने का कार्य

विवरण बरामदगी
एक अदद ट्रैक्टर 735 XT स्वराज रंग नीला सफेद चेचिस नं0 WYPG28428131334 व इन्जन नम्बर 391355/SWG08145 व माडल नम्बर 735 XT स्वराज।
280000/- ( दो लाख अस्सी हजार रुपये )।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1.SO श्री महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 श्री सभाजीत सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 श्री उमेश कुमार सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
4.हे0का0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
5.का0 रामलखन यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
6.का0 इन्द्रभान यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
7.का0 सर्वेश यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
8.का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर
9. का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
10.HG चालक अरुण कुमार राय थाना सेवरही कुशीनगर

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)
थाना रामकोला
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्तों 1. दिलीप मौर्या पुत्र रामजीत मौर्या सा0 धोधरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 2. राजू उर्फ रियाज अली पुत्र असगर अली सा0 धोधरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 3. सिकन्दर रावत पुत्र प्रदीप रावत सा0 लक्ष्मीगंज थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, 4. प्रदीप मौर्या पुत्र रामजीत मौर्या सा0 धोधरही थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-157/2021 धारा 147/148/333/353/341/427/504/506 भा.द.वि. व 7 सीएलए एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आर्म्स एक्ट में की गयी कार्यवाही-
थाना तरयासुजान-

थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सूरज यादव पुत्र श्री हरेन्द्र यादव साकिन परसौन थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0-167/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 28 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में
1.मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 502 वाहन।
2. 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-22,अभि0-57
3. आर्म्स एक्ट में कार्यवाही-मु0-01,अभि0-01,बरामदगी- 01 अदद नाजायज चाकू।
4.41/411 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मु0-01, अभि0-02, बरामदगी-चोरी का एक अदद ट्रैक्टर व रुपये 280000 कैश बरामद
5. वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)
6.जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-35)

6 COMMENTS

  1. Via my research, shopping for electronic devices online can for sure be expensive, however there are some principles that you can use to acquire the best discounts. There are usually ways to uncover discount discounts that could help to make one to ge thet best electronic devices products at the smallest prices. Thanks for your blog post. ラ ブ ド ー ル

  2. What i do not understood is if truth be told how you are now not actually much more smartly-preferred than you may be now. You’re very intelligent. You recognize thus significantly in relation to this matter, produced me personally believe it from so many varied angles. Its like men and women aren’t fascinated except it is one thing to do with Lady gaga! Your personal stuffs nice. At all times care for it up!

  3. Magnificent beat ! I would like to apprentice while you amend your website, how can i subscribe for a blog website? The account aided me a applicable deal. I have been a little bit familiar of this your broadcast provided vivid clear idea

  4. I mastered more a new challenge on this fat reduction issue. One issue is a good nutrition is vital any time dieting. A massive reduction in bad foods, sugary foods, fried foods, sweet foods, pork, and whitened flour products might be necessary. Possessing wastes parasites, and contaminants may prevent desired goals for losing fat. While specified drugs temporarily solve the challenge, the bad side effects usually are not worth it, and in addition they never supply more than a short lived solution. This can be a known idea that 95 of fad diets fail. Thanks for sharing your thinking on this web site.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here