कुशीनगर । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के दिनांक 28.05.2021 को पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत आज दिनांक 27.05.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर के परेड ग्राउड में पासिंग आउट परेड का ग्रैंड रिहर्सल किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पासिंग आउट परेड ग्रैंड रिहर्सल की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री अयोध्या प्रसाद सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी ,प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी प्रभारी आदि मौजूद रहे। विदित हो की दिनांक 03.11.2020 से रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस व उससे सम्बन्धित समस्त कार्यो व क्रियाकलापों की बारिकियां सिखाई गयी।
प्रशिक्षण को दो भागों में आंतरिक विषय व वाह्य विषयों में बांटा गया, आतंरिक विषय मे आईपीसी, सीआरपीसी, विविध अधिनियम, मानव अधिकार आदि प्रमुख विषयों की तथा वाह्य विषय में शस्त्र /फूटड्रिल(परेड) का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे शस्त्रों के इस्तेमाल व उनके रखरखाव की विस्तृत जानकारी के अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण(बलवा ड्रिल),पीटी आदि की बृहद स्तर पर ट्रेनिंग दी गयी ।
Home उत्तर प्रदेश प्रशिक्षु रिक्रूट आरक्षियों के पासिंग आउट परेड ग्रैंड रिहर्सल का श्रीमान् पुलिस...
This piece of writing presents clear idea for the new
users of blogging, that truly how to do blogging and site-building.
If you would like to obtain a good deal from this post
then you have to apply such techniques to your won web site.
I am really impressed together with your writing talents and also with the layout on your blog.
Is that this a paid topic or did you customize it your self?
Anyway keep up the nice high quality writing, it is
uncommon to peer a great weblog like this one these days..