संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता है जरूरी
जिलाधिकारी एस0 राज लिंगम द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में में जगह-जगह सैनिटाइजेशन का कार्य अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत एवं विभाग द्वारा निरन्तर किया जा रहा है।
पूरे जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर सफाई कार्य व सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। इसके अलावा मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिग का कार्य भी कराया जा रहा है ।
जिलाधिकारी ने उक्त कार्य मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना काल में हम सभी की जिम्मेदारी है कि सौंपे गये कार्यों को भलीभांति निभाकर लोगों को सुरक्षित रखे।
उक्त के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों जैसे हाटा, खडडा, छितौनी, पड़रौना, कुशीनगर, कसया बाजार , देवरिया, रामपुर सोहरौना, पिपरी, परास खांड़ आदि स्थानों पर सेनिटाइजेशन/ स्वच्छता का किया गया।