विकास खण्ड सरदारनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत छपरा मंसूर से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान दीपक कुमार ने पंचायत भवन पर बैठक कर गांव के विकास व कोरोना महामारी व फंग्स जैसे बीमारियों से बचने की विस्तृत चर्चा की गई। गांव के प्रधान ने कहा कि गांव के हर नागरिक का स्वास्थ्य व विकास की जिम्मेदारी हमारी है।गांव में
गठित समिति के सदस्यों से हर वार्ड की निगरानी कर विकास करना ही हमारा लक्ष्य होगा।वही इस अवसर पर
ग्राम प्रधान दीपक कुमार
संदीप सिंह सिक्रेट्री
देशदीपक दुबे ,प्रधान प्रतिनिधी
सदस्य। चन्द्रावती देवी,चानमती देवी,सुभावती देबी,संजय ,रंजीत शर्मा,मंगरू,दशरथ गुप्ता,त्रिलोकी नाथ दुबे,जितेन्द्र,इसहाक
सहयोगी,शिवम दुबे,पियुष दुबे,सुनील दुबे,अभिषेक दुबे,सोनू दुबे ,राजदेव,रोहन गौड,सरवन गुप्ता,सन्नी कुमार भारती,आदि उपस्थित मौजूद रहे।
वही सफाई कर्मी,संत कुमार,व बिन्दी देवी उपस्थित भी मौजूद रहे।
*छपरा मंसूर के हर नागरिक के विकास व स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी – दीपक कुमार*
