जिलाधिकारी कार्यालय पड़रौना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने देश में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुक्त वैक्सीनेशन हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि उग्र कोविड-19 महामारी के बीच वैक्सीनेशन ही एक मात्र सुरक्षा है मोदी सरकार की वैक्सीनेशन की रणनीति भारी मूल्यों की एक खतरनाक काकलेट है केंद्र सरकार ने जान बूझ कर एक डिजिटल डिवाईड पैदा किया जिससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीमी हो गई सरकार के लिए यह महामारी लूट का औसर हो गया है सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत मोदी सरकार के लिए 150 रु0 राज्य सरकारों के लिए 300 रु0 और निजी अस्पतालों के लिए 600 रु0 है निजी अस्पताल एक खुराक के लिए इससे भी अधिक वसूल रहे हैं दो खुराकों की पूरी कीमत की गणना इसी के अनुसार लगाया जा सकता है मोदी सरकार के द्वारा एक ही वैक्सीन की तीन अलग अलग कीमतें तय करना लोगों की पीड़ा में मुनाफाखोरी कमाने का नुस्खा है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष वाजिद अली,संतोष श्रीवास्तव,हिमांशु मिश्रा,नन्दलाल चौहान,सुदामा गिरी,बेचई मिश्र सिद्धार्थ चौरसिया व अन्य मौजूद रहे.
From some point on, I am preparing to build my site while browsing various sites. It is now somewhat completed. If you are interested, please come to play with baccaratsite !!