डाकटाइम्स न्यूज खड्डा से सुदामा सिंह पटेल की रिपोर्ट
डाक टाइम्स खड्डा कुशीनगर । आज दिनांक 13 जून 2021 को समय 10:00 बजे कांग्रेस मंडल खड्डा कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व न्याय पंचायत अध्यक्ष कमेटी व पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि श्री त्रिभुवन नारायण मिश्र प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश व मकसूद अंसारी साहब प्रदेश सचिव की उपस्थिति होनी थी। लेकिन किसी कारणवश उनकी उपस्थित न हो सकीं।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, रतन मद्धेशिया(ब्लॉक अध्यक्ष), अजय जायसवाल (जिला महासचिव), धनंजय सिंह पहलवान आदि ने संबोधित करते हुए संगठन और इस कमेटी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।
इस बैठक में आफताब आलम, वाजिद अली, देवेंद्र सिंह, दीपू पाठक, केशव गुप्ता, विजेंद्र मल्ल, अशोक सिंह, पृथ्वी सिंह आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
I saw your article well. You seem to enjoy majorsite for some reason. We can help you enjoy more fun. Welcome anytime 🙂
I am very impressed with your writing baccaratcommunity I couldn’t think of this, but it’s amazing! I wrote several posts similar to this one, but please come and see!